हरमू मैदान में 12 जनवरी को एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : हनुमान सेवा संस्थान, रांची के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की याद में हरमू मैदान, रांची में विगत 13 वर्षों से एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम पंडित विजय शंकर मेहता जी के उद्बोधन से प्रारंभ होता है। जो देश नहीं विदेशों में भी अलग अलग चैनलों के माध्यमों से प्रसारित होता है।
हरमू मैदान में 12 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम संध्या 6:30 बजे से सायं 8:30 बजे तक पंडित विजय शंकर मेहता के सानिध्य में होगा।
राज्य के सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह है 12 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में इष्ट मित्रों सहित सपरिवार शामिल होकर पुण्य अर्जित करें।
श्री राम कथा आयोजन समिति व हनुमान सेवा संस्थान के संरक्षक राकेश भास्कर जी ने बताया हरमू मैदान में 13 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक श्री राम कथा का भी आयोजन रखा गया है ।
महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर उमाकान्तानन्द सरस्वती जी महाराज अपने मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा हरमू मैदान में प्रवाह करेंगे।
हरमू मैदान में होनेवाले श्री राम कथा का समय सायं 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक रहेगा। इस पावन और पुनीत अवसर का भरपूर लाभ आप सभी धर्म प्रेमी अवश्य उठावे ।
इस अवसर पर 22 जनवरी को हवन एवं भंडारा का भी कार्यक्रम हरमू मैदान में रखा गया है।
श्री राम कथा आयोजन समिति को काफी संख्या में धर्म प्रेमियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति अपना सहयोग कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष राकेश भास्कर , संरक्षक राज किशोर सिंह ,संरक्षक प्रमोद सारस्वत, मुकेश पांडेय, नवीन झा, अजय सिंह, बिमलेश कुमार,वीरेंद्र नारायण, श्याम झा, धर्मेंद्र तिवारी,इंद्रजीत यादव, डॉ विवेक शर्मा,विकास सिन्हा, ओम प्रकाश,रमेश सिंह, गिरीश कुमार सिंह,शम्भू शरण, रितेश कुमार,बनारस यादव,गोविंदा बाल्मीकि,मुकुल कुमार,दुर्गेश कुमार, मनोज कुमार, मनोज सिंह सहित कई लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे है। यह जानकारी प्रमोद सारस्वत ने दी।