Kamesh Thakur
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरमु रोड़ मुक्तिधाम के पास एक शराब दुकान में रविवार देर रात आपसी विवाद में गोलीबारी हुई थी। इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि हरमु रोड के पास एक शराब दुकान में रविवार देर रात आपसी विवाद में तीन राउंड़ फायरिंग की गई। गनीमत रही की इस फायरिंग में किसी को गोली नही लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और हटिया डीएसपी मौके पर पहंचे और आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली।