हर्षित राणा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज स्वीप से रोका

Sports

भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रोहित ने नाबाद शतक और कोहली ने अर्धशतक जड़ा

Eksandeshlive Desk

सिडनी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यादगार रही, जब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की सीरीज़ जीत से रोक दिया। रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक जड़ा, जबकि कोहली ने संगकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों दिग्गजों ने जनवरी 2020 के बाद पहली बार किसी भी प्रारूप में शतकीय साझेदारी की और भारत को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। इससे पहले, युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा (4/39) की शानदार गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 236 रनों पर ढेर कर दिया। मैथ्यू रेंसॉ (56) ही अकेले जूझते नज़र आए, जबकि भारतीय गेंदबाजों- हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाज़ी से मेज़बान टीम की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया संघर्ष : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उलटा पड़ गया। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड (31) को आउट कर शुरुआती झटका दिया। मार्श ने कुछ समय तक टिके रहते हुए 41 रन बनाए, पर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। रेंसॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने बीच में साझेदारी बनाई, लेकिन सुंदर और अक्षर की कसी हुई गेंदबाज़ी ने रन गति थाम दी। शॉर्ट (28) का विकेट कोहली के शानदार कैच से गिरा, जबकि श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का अविश्वसनीय कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया — हालांकि इस दौरान उनके बाएँ पसलियों में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रेंसॉ के अर्धशतक के बाद जैसे ही वे आउट हुए, बाकी बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। हर्षित और प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम झटके देकर मेज़बान टीम की पारी 46.4 ओवर में 236 रन पर समेट दिया।

कोहली-रोहित का क्लासिक शो : लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 68 रन जोड़ दिए। गिल (38) के आउट होते ही मैदान में उतरे विराट कोहली, जिन्हें दर्शकों से ज़बरदस्त स्वागत मिला। शुरुआत में थोड़ी परेशानी के बाद कोहली ने रोहित के साथ मिलकर 168 रनों की एक बेहतरीन नाबाद साझेदारी की। रोहित ने 21वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि कोहली ने 75वां वनडे अर्धशतक जड़ा। दोनों ने मिलकर 19वीं बार वनडे में 100 से अधिक की साझेदारी की। 32वें ओवर में कोहली ने 14,235वां रन पूरा कर संगकारा को पीछे छोड़ा, वहीं अगली ही गेंदों में रोहित ने अपना 33वां वनडे शतक पूरा किया। आख़िर में, कोहली ने विजयी चौका लगाकर भारत को 38.3 ओवर में 237/1 तक पहुंचा दिया। यह जीत न सिर्फ़ सीरीज़ क्लीन स्वीप से बचाने वाली थी, बल्कि भारतीय बल्लेबाज़ी की पुरानी चमक को भी वापस लेकर आई।

संक्षिप्त स्कोर : ऑस्ट्रेलिया: 236 (46.4 ओवर) – मैथ्यू रेंसॉ 56, मिचेल मार्श 41; हर्षित राणा 4/39, वॉशिंगटन सुंदर 2/44, भारत: 237/1 (38.3 ओवर) – रोहित शर्मा 121, विराट कोहली 74, परिणाम: भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Spread the love