हथियार के बल पर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: हथियार के बल पर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव कुमार गौतम है,वह वर्तमान में बरियातू थाना क्षेत्र के सोम बिहार भ्रम टोली का रहने वाला है। वही मूल रूप से बिहार के अरवल का रहने वाला है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मैकी रोड में एक व्यक्ति हथियार के बल पर आसपास के लोगों को डरा-धमका रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस की टीम ने भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया।
इसके पास से एक बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल।