हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: गोलमुरी थाना पुलिस ने गुरुवार को शहर की कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी राहत देते हुए कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरण चौधरी को गिरफ्तार किया। जेल से रिहा होने के बाद सौरभ एक बार फिर रंगदारी और धमकी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपने अपराधों की कबूलियत की।

पुलिस के अनुसार, सौरभ चौधरी हाल ही में जेल से छूटने के बाद अपने पुराने साथी देवेंद्र सिंह उर्फ ‘आई लव पंजाब’ के साथ मिलकर शहर के व्यापारियों, ठेकेदारों और साहूकारों से जबरन वसूली कर रहा था। दोनों मिलकर स्थानीय व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी मांग रहे थे। जब पुलिस को इसकी पुख्ता सूचना मिली, तो सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर अवैध वसूली में शामिल है।

सौरभ ने यह भी खुलासा किया कि उसके पास मौजूद देसी कट्टा और गोलियां देवेंद्र सिंह ने ही उपलब्ध कराई थीं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की। इनमें से एक गोली कट्टे में पहले से लोड थी, जिससे पुलिस को संदेह है कि आरोपित किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सौरभ चौधरी झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के विभिन्न जिलों में 16 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। उसके खिलाफ सिदगोड़ा, गोलमुरी, सोनारी, एमजीएम थाना के अलावा जयपुर और आसनसोल में भी मामले लंबित हैं। हाल ही में जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

आरोपित के गिरफ्तारी में गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन , गौरव सिंह, राजन रौशन सिन्हा, अभय मिंज, विकास कुमार, अजीत प्रकाश तथा आरक्षी आद्या शरण राय और मनीष कुमार शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र के नागरिकों में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है।

Spread the love