Kamesh Thakur
रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुंजा गांव में टीपीसी के हथियार बंद उग्रवादियों ने क्रशर साइट में मजदूर के साथ मारपीट की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना बुधवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार 10 की संख्या में आये टीपीसी उग्रवादियों ने एनईपीएल कंपनी के क्रशर में काम कर रहे मजदूर के साथ मारपीट की और एक हाइवा एवं एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। इन सभी अपराधियों के पास छोटे हथियार ्नथे।
इस घटनाकी सूचना मिलने के बाद ओरमांझी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। वही इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है इस घटना का अंजाम टीपीसी उग्रवादी दिया है या फिर कोई अपराधी संगठन ने। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।