हथियारों के साथ तीन टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Deepak Mishra
लातेहार: लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य एक काले रंग की नेक्सॉन कार (JH01GE-1205) से मैक्लुस्कीगंज होते हुये बालूमाथ थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
‌इस सूचना के सत्यापन के बाद में मुरपा पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान में उक्त कार को रोका गया और उसमें सवार तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान टीएसपीसी और प्रताप गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में हुआ है इनमें मुख्य आरोपी प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू है , जो कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। तलाशी में 2 देशी पिस्टल , 1 देशी कट्टा , 38 जिंदा कारतूस , 9 मोबाइल , 5 राउटर , टीएसपीसी के 31 पर्चे , लेवी संबंधित दस्तावेज , डायरी-नोटबुक , और काले रंग की कार जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्त में प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू (लातेहार)संतोष गंझू (चतरा) ओर अशोक गंझू उर्फ जईठा (चतरा) शामिल है। इस कार्रवाई में बालूमाथ व मुरपा पुलिस पिकेट की संयुक्त छापामारी टीम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य आरोपी प्रताप गंझू पर हत्या , रंगदारी , विस्फोटक और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है पुलिस आगे की जांच में जुटी है और संगठन की अन्य कड़ियों तक पहुंचने का प्रयास की जा रही है। 

Spread the love