Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम से बुधवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक दस नंबर का झारखंड लिखा हुआ खिलाड़ी वाला टी शर्ट पहने हुए हैं। स्थानीय लोगों मैं घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से युवक का शिनाख्त कराया लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की।
नगडी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है।