हटिया रेलवे स्टेशन से शराब जब्त

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से जांच के दौरान सफेद रंग का एक लावारिस प्लास्टिक बैग से शराब बरामद किया है। एसआई दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

एसआई ने बताया कि इसी क्रम में जांच के दौरान सफेद रंग का एक लावारिस प्लास्टिक बैग प्लेटफार्म नंबर दो पर लिफ्ट के पास पाया गया। जांच के दौरान बैग से अलग-अलग ब्रांड का 10 शराब का बोतल जब्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य 5100 रुपये बताया गया। मौके पर उपस्थित यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई दावेदार सामने नहीं आया। इसके बाद बरामद शराब को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा दिया।

Spread the love