हटिया रेलवे स्टेशन से शराब की अवैध बोतल के साथ एक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची: रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत लगातार अभियान जारी हैl उसी क्रम में 05 अप्रैल को आरपीएफ पोस्ट हटिया तथा फ्लाइंग टीम रांची द्वारा निरीक्षक रूपेश के मार्गदर्शन में जांच अभियान चलाने पर देखा गया कि एक व्यक्ति हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्य 2 में संदिग्ध तरीके से पिट्ठू बैग को लेकर बैठा है। संदेह होने पर उसे रुकवाकर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 29 बोतल बियर मिली, जब उससे पूछा गया, तो उसने अपना नाम प्रेममनी कुमार, उम्र 19 वर्ष, बिहार शरीफ, नालंदा का रहने वाला है। उसने यह भी बताया कि उसने ये शराब हटिया से खरीदीं और उन्हें बिहार में बेचने जा रहा था, ताकि अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सके। इसके बाद, ASI/ अनिल द्वारा उक्त बोतले मूल्य करीब 14,500 रुपये को ज़ब्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी को आज रांची के उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले किया गयाl

Spread the love