Eksandeshlive Desk
बडकागांव: बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डमहाडीह गांव में मामूली सी घरेलू कलेश में अपनी पत्नी के साथ मिलकर देवर ने भाभी को भुजली-और चाकू से मार कर हत्या कर देने एवं दोनों भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर देने मामले में ,पुलिस ने 24 घंटा के अंदर आरोपी डमहाडीह गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल मिश्रा एवं पत्नी 23 वर्षीय पूजा मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया । मामले को लेकर बड़कागांव थाना में कांड संख्या 233 / 25 दर्ज किया गया है। मामले में थाना प्रभारी ने कृष्ण कुमार गुप्ता बताया कि आरोपी के द्वारा हत्या में प्रयोग किए गए भुजाली को बरामद की गई है। आरोपी दंपति के ऊपर भाभी राधा देवी की हत्या एवं दोनों भतीजे रंजीत कुमार एवं विशाल कुमार की भुजली घोपकर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप है । दोनों घायलों का इलाज रांची अस्पताल में किया जा रहा है। बताते चलें कि रविवार की रात को घटना को अंजाम देने के बाद अनिल मिश्रा ने काले शर्ट पैंट पहन कर अपने पत्नी के साथ रात के अंधेरे में गांव के पास के नदी पार कर फरार हो गया। और आरोपी दंपति जंगलों में छूप छूप कर रात गुजारे। इस दौरान सोमवार को देर शाम शाम जोराकाठ जंगल से बाहर निकलने एवं दूसरे राज्य भागने का प्लानिंग करने लगे परंतु पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को धर दबोचा।
मृतिका के पति विकास ने थाना में मामला दर्ज कराया
घटना को लेकर मृतिका राधा देवी के पति विकास मिश्रा ने बड़कागांव थाना में आरोपी भाई अनिल मिश्रा एवं अनिल की पत्नी पूजा मिश्रा के खिलाफ थाना में भुजाली से पत्नी (राधा देवी) की हत्या एवं दोनों पुत्रों को गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है।
