इचाक प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

इचाक: इचाक प्रखंड में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त (डीसी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने प्रखंड के डुमरांव सहित कई पूजा स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें पूजा को शांतिपूर्ण और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के साथ संपन्न कराने का आग्रह किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार से शांति और कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का पर्व है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की खलल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी राजदीप कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की भी समीक्षा की। साथ ही समिति सदस्यों से अपील की कि वे प्रशासन को हर गतिविधि की जानकारी दें और सामूहिक सहयोग से पूजा को सफल बनाएं। प्रशासनिक अधिकारियों की इस पहल से स्थानीय लोगों और पूजा समितियों में विश्वास का माहौल बना है। लोगों ने भी भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।

Spread the love