‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, 17 जनवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर 2 भी रिलीज हो गया है। यह फिल्म कई कारणों से खास है। पहला, इसका निर्देशन और लेखन खुद कंगना ने किया है, जो उनकी बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाता है। दूसरा, फिल्म का ऐतिहासिक संदर्भ, जिसमें 1975-77 के आपातकाल के दौर को दिखाया गया है।

‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सचमुच दिलचस्प और भावनात्मक है, जो उस दौर की अराजकता और संघर्ष को जीवंत रूप से दिखाता है। 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा के बाद देश के हालात और जनता का गुस्सा, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और सत्ता के दमनकारी रवैये को ट्रेलर में बखूबी पेश किया गया है। अनुपम खेर की जेल में बंद झलक दर्शकों को और अधिक उत्सुक बनाती है, क्योंकि उनकी भूमिका फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रही है। इसके अलावा कंगना ने इंदिरा गांधी के किरदार में जिस तरह से डूबकर परफॉर्म किया है, वह तारीफ के काबिल है। उनका बोलने का अंदाज, चेहरा और आत्मविश्वास दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। इस ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अभिनेत्री कंगना के अलावा और भी बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज़ का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा। सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट पर रोक लगाए जाने से लेकर कोर्ट तक काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा। आखिरकार अब यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।