Balasore Train Accident : एक्शन में पीएम मोदी, विशेष बैठक बुलाई, पूरे हालत पर होगी चर्चा

Ek Sandesh Live States

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. यह हादसा दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में भिड़ंत की वजह से हुई. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इसी बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर  अब एक विशेष बैठक बुलाई है. इस बैठक में पूरे हालात पर चर्चा होगी. कैसे ये हादसा हुआ, राहत-बचाव कार्य कहां तक पहुंचा से लेकर हर पहलु पर बात होगी. पीएम मोदी ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था.

पीएम ने किया ट्वीट  

प्रधानमंत्री मोदी ने 2 जून को हुए इस बेहद भयावह ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर लिखा “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.”

राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.