Latehar: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत औरसा पंचायत के भेड़ीगंझार से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है. इलाके में डायन बिसाही के आरोप में सिर मुंडवाकर एक वृद्ध दंपत्ति को पूरे गांव में घुमाया गया.
इसकी जानकारी जैसे ही महुआडांड़ पुलिस को मिली. वैसे ही वरीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना की जांच के लिए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव, पु. अनी रतन टुडू, मजिस्ट्रेड अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकड़ा, कनीय अभियंता आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जहां घटना के जांच करने पर गांव वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद रामनवमी के दिन नशे में धुत होकर लाली देवी (जिस पर डायन होने का आरोप लगाया गया) मृतिका के घर पहुंची और नशे की हालत मे खुद को डायन बताकर मृतिका के मौत का कारण खुद को बताने लगी.
जिसके बाद दुसरे ही दिन गांव के लोगों ने मिलकर एक मीटिंग की, जहां लाली देवी और उसके पति धनेश्वर नगेसिया को भी बुलाया गया जहां फिर से लाली देवी अपने आप को डायन बताने लगी जिसके बाद गुस्साए भीड़ के लोगों ने धनेश्वर नगेसिया और उसकी पत्नी लाली देवी की पिटाई कर दी.
इसके बाद मीटिंग में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने दंपत्ति का सिर मुंडवा दिया और पूरे गांव में घुमाया गया. जांच के बाद थाना प्रभारी आशुतोष यादव पीड़ित दंपत्ति को अपने साथ ले आए जहां पीड़ित दंपत्ति का बयान दर्ज करा लिया गया है.
इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को अंधविश्वास से ऊपर उठने का निवेदन किया.
2012 में भी आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि 2012 में भी महुआडांड़ प्रखंड के कूरो गांव में भी इस तरह की घटना घटी थी. जहां डायन बिसाही के आरोप में एक दंपत्ति को मल-मूत्र तक पिलाया गया था. उस जांच टीम में भी महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव, मजिस्ट्रेट अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकड़ा, कनीया अभियंता आशीष कुमार, पु०अनी रतन टुडू, समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
रिपोर्ट: सतीश कुमार, महुआड़ांड