हाय रे सिस्टम! पैसे नहीं होने की वजह से बेटे की लाश झोले में रख 200 KM किया सफर

Ek Sandesh Live States

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से इंसानियत को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पैसे नहीं होने की वजह से एक पिता को अपने बच्चे की लाश ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला. जिसके बाद उस पिता ने अपने बच्चे की लाश झोले में रखकर 200 किलोमीटर तक का सफर बस से तय किया. मामला के सामने आते ही इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी, राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोल रही है. तो टीएमसी इसे भाजपा की गंदी राजनीति बता रही है.

एंबुलेंस ड्राइवर ने मांगे 8 हजार रुपए

बता दें कि जब आशिम का पांच साल बच्चा मर गया. तब उसने एंबुलेंस ड्राइवर को उसे घर छोड़ने को कहा तब ड्राइवर ने उससे 8 हजार रुपए मांगे. ड्राइवर ने कहा कि 102 एंबुलेंस सेवा में मरीजों को लाने की सुविधा है लाश की नहीं.

बस में बैठे किसी को नहीं चला पता

बता दें कि एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद आशिम में बच्चे के शव को झोले में डाला और बस से अपने घर के लिए निकल पड़ा. अस्पताल से आशिम का घर 200 किलोमीटर था. इस सफर के दौरान आशिम ने झोले में शव रखा हुआ है इसकी भनक किसी भी यात्री को नहीं लगने दी.

राजनीति हुई शुरू

बता दें कि जैसे ही मामले का पता चला  राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बयानबाजी करना शुरू कर दिया. पश्चिम बंगाल भाजपा इसे बंगाल में स्वास्थ्य सुविधा का सही चेहरा बता रही है तो  टीएमसी इसे भाजपा की गंदी राजनीति. खैर, खबर लिखे जाने तक एंबुलेंस डॅाइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.