Ranchi: राज्य में अप्रैल महीने का आगाज होते ही गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को राज्य के दक्षिणी भाग (सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवां) मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. मौसम विभाग के द्वारा रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने की संभावनाएं जताई गई है. इन क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम में होने वाले इस बदलाव के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को फिर से मौसम साफ होने से गर्मी में बढ़ोतरी होगी.
टर्फ लाइन बनने के कारण झारखंड में नमी प्रवेश कर रही
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्से तक एक टर्फ लाइन बनने के कारण झारखंड में नमी प्रवेश कर रही है. हालांकि 24 घंटे के बाद यह कमजोर हो जाएगा. मौसम विभाग के द्वारा जताए गए आसार के मुताबिक गुरुवार को राज्य में बादल छंटने के आसार हैं. हालांकि राज्य के उत्तरी हिस्से ( पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) में इसके असर नहीं दिखेंगे.