इनामी नक्सली नितेश यादव और संजय यादव की तलाशी के दौरान नौ किलो का आईईडी और कट्टा बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : 15 लाख के इनामी माओवादी नक्सली नितेश यादव और 10 लाख के इनामी नक्सली संजय यादव की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की ओर से चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नौ किलो का एक आईईडी बरामद किया है। जिस जगह से आईईडी मिला, वहां से एक देसी कट्टा भी मिला। आईईडी और देसी कट्टा को जमीन में गाड़ कर रखा गया था। जमीन से आईईडी निकालने के बाद उसे मौके पर ही विस्फोट करके नष्ट कर दिया गया। घटनास्थल पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधिया गांव में बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि 15 लाख के इनामी माओवादी नक्सली नितेश यादव और 10 लाख के इनामी नक्सली संजय यादव की मौजूदगी पर हुसैनाबाद-हैदरनगर, पांडू, मोहम्मदगंज, विश्रामपुर थाना पुलिस के अलावा जगुआर, सैट, जैप की अलग अलग टीम संबंधित थाना क्षेत्रों में अभियान चला रही थी। एक टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुधिया गांव से होकर गुजर रही थी। इसी क्रम में सड़क से सटे बरगद के पेड़ के नीचे नई मिट्टी खुदी हुई दिखी। सर्च करने पर जमीन के अंदर गाड़कर रखा गया नौ केजी का आईईडी बरामद किया गया। बरामद आईईडी स्टील के केन में बम लगाया गया था, वह नया था। एसपी ने बताया कि आईईडी में तार नहीं लगा हुआ था और संभावना है कि उसे छुपाकर रखा गया होगा। विस्फोट करने के लिए लगाने की संभावना नहीं लगती है। एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से उपरोक्त इलाके में दोनों इनामी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही थी। अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।

Spread the love