Eksandeshlive Desk
बोकारो: सोमवार को बोकारो विधानसभा इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मेरा बोकारो मेरा अभिमान के नारे के साथ चुनाव निमित विस्थापित क्षेत्रों का प्रवास किया। बोकारो विधानसभा के कनारी पंचायत के अंतर्गत पोखरियाटाँड़, सीमाटाँड, स्टेशन रोड, गड़िया घुट्टू, बोरवा टाँड, विरसिंग डीह, नीचे टोला बरवा टाँड, उपर झिगलप्पा, सिकारीडीह, बसियाडीह, बोदरो टाँड़, कोचा कुल्ही, कनारी, मानगो पंचायत के अंतर्गत केवट टोला, क्लाली टोला, राम टोला, मुस्लिम टोला, भंडारडीह, टाँड़घर, गोराडीह, बस्तीकुलीह, पहाड़पुर, करमागोड़ा, जिमनाबाँध, शिबूटांड पंचायत अंतर्गत बोधनाडीह, मोहनपुर, मोहलीडीह, चिरुबेड़ा, पचौरा, चीराडीह, शेरसाडीह वही वास्तेजी पंचायत अंतर्गत बेधमारा, धनघरी, मधुडीह, बाबूडीह, रानीपोखर, चौफान, भतूआ, धनडबरा, लेवाटांड में सम्मानित जनता से मिलकर आगामी 20 नवंबर को बैलट नंबर 3 के सामने ‘हाथ के निशान’ पर बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की। श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण विस्थापितों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के विस्थापितो का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी।