Oscar 2023: भारत को मिला दूसरा ऑस्कर “नाटु-नाटु” गाने को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

Entertainment

95th ऑस्कर जो रविवार यानी 11 मार्च को लॉस एंजिल्स डोलबाई थिएटर में आयोजित हुआ था, जिसमें एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिल गया है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शोर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीता है.

अगर बात करे नाटु-नाटु गाने की, तो ये सॉन्ग ने अन्य देशों से हुए नॉमिनेटेड गानों को पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया. जिसमें  लेडी गागा और री-री के सॉन्ग्स को भी पीछे छोड़ा दिया.

इंडियन सिनेमा के लिए वाकई में बहुत बड़ा दिन रहा

देखा जाए तो ऑस्कर में अभी तक काफी फिल्में, गाने, एक्टर्स को नॉमिनेट किया गया है, पहले बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड ए आर रहमान का कंपोज किया हुआ सॉन्ग और गुलजार का लिखा हुआ “जय हो” सॉन्ग जो सल्म डॉग मिलिनियर मूवी से था, उसे 81st एकेडमी अवार्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिला था और अब नाटु-नाटु दूसरा गाना शामिल हो चुका है.

नाटू-नाटू का क्या अर्थ है

बता दें कि यह गाना “नाटु-नाटु” अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. जो फिल्म में अंग्रेजों के एक ग्रुप के  साथ नाचते नजर आ रहें है. इस गाने को “मएम कीरावणी” ने कम्पोज किया है और इसे लिखा है “चंद्रबोस” ने. वैसे तो इस “नाटु-नाटु” का हिन्दी में अर्थ है ‘नाचना’ और इस गाने को तमिल में ” नट्टु कूथु “, हिंदी में “नाचो नाचो”,और कन्नड़ में “हल्ली नातु” के रूप में रिलीज किया गया था. इस गाने का कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था. बता दें कि इस गाने को पहले भी कई अवार्डस मिल चूके हैं. जैसे-गोल्डन ग्लोब अवार्ड, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड. हालांकि, “नाटू-नाटू” सॉन्ग के साथ-साथ यह मूवी भी काफी सुपरहिट रही थी, लोगों ने इस मूवी को खूब पसंद भी किया था जो 25 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी. जिसकी वर्ल्ड वाईड कलेक्शन 550 करोड़ हुई थी.

नाटुनाटुसॉन्ग ने ऐसे ही नहीं जीता ऑस्कर

सॉन्ग अगर ऑस्कर तक गई है तो जरुर इसके पीछे खूब मेहनत हुई होगी और ऐसा ही कुछ हमें देखने को मिला है. बता दें कि इस गाने की Behind The Scenes के काफी वीडियोज वायरल हुए थे, जिससे हम पता लगा सकते है कि दोनों अभिनेताओं, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी टीम के साथ पूरी मेहनत की है. स्टेपस से लेकर हर गाने के बीट में दोनों ने काफी मेहनत की हैं.

इस गाने की शोहरत तो ऐसे दुनिया भर में फैली है. वहीं, इस गाने के ऑस्कर जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरे आरआरआर की टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट किया ‘असाधारण! ‘नाटु-नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई. भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’.

इसके साथ ही साथ कई साउथ के अभिनेताओं, निर्माता, निर्देशक और अन्य कलाकार ने बधाईयां दी है. साथ ही साथ लोगों ने भी सोशल मीडिया में अपनी खुशी जाहिर की है.  

रिपोर्ट : शिवानी गुप्ता, रांची

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *