एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन में किया जा रहा है. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, एशियन गेम्स के इतिहास में कभी भी भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भाग नहीं लिया है. लेकिन इस बार होने वाले एशियन गेम्स में बीसीसीआई भारतीय महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों को भेजने के लिए तैयार है. मिली जानकारी के अनुसार 30 जून तक बीसीसीआई भारतीय ओलपिंक संघ (IOA) को खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देगी.
2010 में पहली बार शामिल गया था क्रिकेट
बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट को पहली बार साल 2010 में शामिल किया गया. लेकिन साल 2010 और 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम को नहीं भेजा गया था. लेकिन इस बार होने वाले एशियन गेम्स में बीसीसीआई ने महिला और पुरुष दोनों टीम भेजने पर हामी भर दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई इसमें किन-किन खिलाड़ियों को मौका देती है.
BCCI जल्द भेजेगा खिलाड़ियों की लिस्ट
बता दें कि बीसीसीआई ने महिला और पुरुष दोनों टीमों को एशियन गेम्स में भेजने पर हामी भर दी है, ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि बीसीसीआई अपनी मुख्य टीम को एशियन गेम्स में भेजती है या इसके लिए एक अलग टीम तैयार की जाएगी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीसीसीआई जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय ओलंपिक संघ को भेजेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी महीने के अंदर टीम लिस्ट जारी की जा सकती है.