ek sandesh Desk
गिरिडीह : राष्ट्रीय जनता दल की बैठक शनिवार को धनवार प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष रवि पासवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव गिरेन्द्र प्रसाद यादव एवं अनु जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए गिरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार इडी सीबीआई का दुरुपयोग कर सता में पुनः भाजपा आना चाहते उसे इंडिया गठबंधन के नेता एवं जनता कभी सफल होने नहीं देंगी। मोदी सरकार की गारंटी तों दुर वारंटी भी भाजपा सरकार में लोगों का नहीं है। अगर मोदी सरकार की गारंटी है तो आज किसान, महिला पहलवान, युवा एवं ड्राइवर सभी लोग आंदोलनरत हैं। देश का जनता महंगाई से जूझ रही है। नौजवान रोजगार के लिए रोड पर है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने कहा कि राजद नेता सुभाष यादव को गिरफतार कर गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का आवाज दबाना चाहते हैं। जो दबने वाला नहीं है। राजद कार्यकर्ताओं इसका जबाब आगामी लोकसभा चुनाव में देने का मन बना लिया है। श्री हाजरा ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू करने की बात करते हैं । इसको कभी राजद लागू नहीं होने देगी। श्री हाजरा ने कहा कि के दिल्ली पुलिस के द्वारा नमाजियों को लात नहीं मारा है । देश के संविधान पर लात मारा है। ऐसे पुलिस पदाधिकारी को अमित साह का संरक्षण प्राप्त है।