इंडोर स्टेडियम लचरागढ़ के उद्घाटन उपरांत स्थानीय लोगों के बीच समर्पित कार्यक्रम

360° Ek Sandesh Live In Depth

लचरागढ़/कोलेबीरा:- ग्रामीण विकास विभाग श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित इंडोर स्टेडियम,लचरागढ़ के उद्घाटन उपरांत स्थानीय लोगों के बीच समर्पित कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी विधायक कोलेबीरा,डीडीसी संदीप कुमार दोराइबुरु,रुर्बन मिशन कोऑर्डिनेटर उमाशंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंद्र किंडो,फिरोज अली झामुमो केंद्रीय सदस्य,जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद,प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग,जमीर हसन,जमीर अहमद उपस्थित रहे।इंडोर स्टेडियम उद्घाटन का संस्कार मुंडा संस्कृति के अनुरूप पाहन पुजार के हाथों किया गया।स्टेडियम का उद्घाटन कोलेबिरा छेत्र के माननीय बिधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी,उप बिकास आयुक्त संदीप दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा, स्थानीय मुखिया, मुंडा समाज के महाराजा पढ़हा राजा सनिका मुंडा, महासचिव लूथर टोपनो ,ढिशुम पाहन पुजार जेम्स धनवार के द्वारा किया गया।मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि ये लचरागढ़ के लिए बहुत सुंदर उपहार के रूप में है हमारी सरकार की तरफ से इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर मौसम में हमारे क्षेत्र की बेटे-बेटियां,बूढ़े-बुजुर्ग,युवा साथी गण खेल के साथ-साथ मनोरंजन के लिए इस इण्डोर स्टेडियम का उपयोग करें।मनोरंजन के साथ-साथ अपनी प्रतिभाओं का उजागर करें।यह इंडोर स्टेडियम सभी समुदायों,सभी वर्गों के लिए है।इसके संचालन के लिए यहां एक समिति का गठन हुआ है प्रशासनिक पदाधिकारीयों और ग्राम सभा के अगुवाई में इन्हीं के द्वारा स्टेडियम का रखरखाव और संचालन किया जाएगा।आगे बिधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि हमारी झारखंड सरकार खेल के प्रति बहुत ही संवेदनशील है।खेल को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयासरत है।इसी के आलोक में झारखंड राज्य के सभी जगाहों पर स्टेडियम का निर्माण करा रही है।खेल परिशिक्षण के लिए खेल परिषिकचक की बहाली कर रही है।खेल को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर खेल बोर्डिंग सेंटर का निर्माण करवा रही है।खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी का प्रावधान कर रही है।आगे विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने उपस्थित लोगों को कहा कि ये इंडोर स्टेडियम आपलोंगों के लिए है।इस जगह से यहाँ पर रहने वाले सभी ग्रामीण इससे फायदा उठाएं।और इस छेत्र में रहने वाले खिलाड़ी अपने खेल के छेत्र में अपना हुनर को निखारते हुए देश और राज्य का नाम रोशन करें।इस पावन अवसर पर पंचायत समिति फुलकेरिया डांग,15 सुत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, कैथोलिक युवा संघ अध्यक्ष अलबिनुस लुगुन, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, कोलेबिरा मीडिया प्रभारी अमृत डुंगडुंग,ऐडेगा पंचायत अध्यक्ष बिनय बिलुंग, अनिल समद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील खड़िया, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी,सुनील केरकेट्टा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवम खेलप्रेमी उपस्थित रहे।