Eksandesh Desk
कोडरमा: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में सभी ग्रामीणों के घर घर जाकर कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता का परम कर्तव्य एक दूसरे को ससमय सहयोग करना होता है महाविद्यालय द्वारा इस कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु ग्रामीणों के लिए कम्बल वितरण किया गया है। सभी ग्रामीणवासीयों ने कंबल प्राप्त करके ख़ुशी जाहिर की और महाविद्यालय को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु कुणाल , ओशो अंशुमन आदि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ॰ मृदुला भगत और महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिंहा, डा॰ पूजा कुमारी आदि सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।