इंफाल में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, यूपीएसएसी परीक्षा केंद्र के पास दागे गए आंसू गैस के गोले

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

इंफाल : मणिपुर की राजधानी में रविवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब जॉनस्टोन हायर सेकेंडरी स्कूल के पास, जहां यूपीएसएसी प्रारंभिक परीक्षा चल रही थी, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और अन्य उपायों का इस्तेमाल किया गया। कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (कोकोमी) के नेतृत्व में यह विरोध उस कथित आदेश के खिलाफ था, जिसमें शिरुई महोत्सव के लिए उखरूल जा रही एमएसटी बसों से “मणिपुर” शब्द हटाने की बात कही गई थी। प्रदर्शनकारियों ने इसे राज्य की पहचान पर हमला माना और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से माफी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों की रैली ख्वैराम्बंद इमा मार्केट से शुरू होकर राजभवन की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कांगला वेस्टर्न गेट पर राज्य और केंद्रीय बलों ने उन्हें रोक दिया। स्थिति धीरे-धीरे हिंसक हो गई और दोपहर होते-होते झड़पें शुरू हो गईं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का सहारा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इमा मार्केट के पास फिर से एकत्र होकर विरोध जारी रखा, जिससे दिन में एक बार फिर आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यूपीएससी परीक्षा के दौरान आंसू गैस का प्रयोग नहीं किया गया। यह कार्रवाई परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के समय ही की गई, जिससे परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो। कोकोमी ने मणिपुर की पहचान से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सुरक्षा सलाहकार के इस्तीफे की मांग की है। संगठन ने राज्यव्यापी आंदोलन तेज करने की घोषणा भी की है। घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यह चिंता का विषय रहा कि झड़पें यूपीएससी परीक्षा केंद्र के बेहद करीब हुईं। फिर भी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि परीक्षा निर्विघ्न रूप से आयोजित हुई।

Spread the love