इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के पहुंचने पर प्रतापपुर बाजार में हड़कंप

360° Ek Sandesh Live

जय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के प्रतापपुर बभने मोड़ पर स्थित गुप्ता वस्त्रालय दुकान पर सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के पहुंचने पर पूरे प्रतापपुर बाजार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मुख्य बाजार के सभी छोटे बड़े दुकानों के शटर धड़ा धड़ गिरा दिए गए। बताते चलें की अभी हिंदुओं का महान पर्व दिवाली एवं छठ पूजा का माहौल है ।ऐसे में बाजार में खरीददारों की खासी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच वाणिज्य कर विभाग की टीम के प्रतापपुर पहुंचने पर किसी को भी आश्चर्यचकित होना लाजमी था। दरअसल झारखंड निर्वाचन आयुक्त के० रवि कुमार के निर्देश पर हजारीबाग प्रमंडल के सहायक वाणिज्य कर आयुक्त की टीम प्रतापपुर के कपड़ा व्यवसायी स्व० अर्जुन प्रसाद के दुकान के कागजातों की जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले। जांच टीम में हजारीबाग प्रमंडल के सहायक वाणिज्य कर आयुक्त नवनीत कुमार सिंह,सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ध्रुव कुमार शामिल थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।निर्वाचन आयोग ने गुप्ता वस्त्रालय प्रतापपुर को नोटिस जारी किया था। जिसके सत्यापन के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।उधर इन्कम टैक्स आफिसरों के आने की खबर सुनते ही सभी छोटे बड़े दुकान व प्रतिष्ठान के शटर देखते ही देखते बंद हो गये।कुछ देर के लिए मानो ऐसा लगा की पूरे प्रतापपुर बाजार में कर्फ्यू लग गया हो। वहीं जैसे हीं इनकम टैक्स विभाग की गाड़ी जांच कर वापस लौटी दुकानदारों ने राहत की सांस ली तथा धीरे धीरे सभी लोगों ने अपने अपने दुकानों के शटर खोल दिए। बताते चलें की इनकम टैक्स विभाग उन लोगों पर कड़ी नजर रखती है जिनका रिटर्न आय के अनुरूप नही हो रहा होता है। ऐसे में विभाग के द्वारा समय समय पर टैक्स चोरी आदि रोकने को लेकर पैसों के ट्रांजेक्शन के साथ साथ पूरे लेनदेन ब्योरा से संबंधित कागजातों की जांच आदि की जाती है। जो की एक रूटिन कार्यवाई है।
फोटो👇