Eksandesh Desk
लोहरदगा: नगर भवन लोहरदगा में इंटर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी मैच प्रतियोगिता का आयोजन होप एवं लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में टीडीएच कोलकाता के सहयोग से किया गया। मौके पर टीडीएच कोलकाता से श्रेया दास शामिल हुईं। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल द्वारा किया गया l यह कार्यक्रम कबड्डी का एंपावरमेंट किशोरियों के सुरक्षा हेतु लगातार 3 वर्षों से लोहरदगा एवं रांची जिला के बेड़ो के पंचायतों में होप तथा लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के द्वारा कबड्डी द्वारा किशोरियों की सुरक्षा के लिए पहल की गई। इसमें रांची जिला के दो टीम अंडर 14 और अंडर 18 तथा लोहरदगा जिला के दो टीम अंडर 14 और अंडर 18 ने कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लिया। इस टूर्नामेंट में होप की टीम अंडर 14 और अंडर 18 दोनों विनर हुए तथा लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान की दोनों टीम रनर हुई। यह प्रतियोगिता बहुत ही दिलचस्प रही किशोरियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। खेल की अगुवाई नेशनल स्तर के कोच सतीश रंजन उरांव एवं उनकी ऑफिशियल टीम के अगवाई में हुआ होप टीम की कोच प्रकाशित मिज के बेहतर अगुवाई में दोनों टीम ने विनर का खिताब लिया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रपति यादव ने इस कार्यक्रम के बारे में बतलाया। मनोरमा एक्का मैनेजिंग ट्रस्ट ने भी उपस्थित खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कबड्डी का प्रोटेक्शन प्रक्रिया को पूरी तरह से बतलाया तथा टीडीएच के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर होप के अध्यक्ष मुंता तिर्की, पूपेन एक्का, करगे स्कूल की प्रधानाध्यापिका बसंती हेरेंज, खुखरा स्कूल से ममता तिग्गा, दीघिया जनता स्कूल की प्रधानाध्यापिका मुक्ति खलखो पूर्व वार्ड कमिश्नर जॉर्ज केरकेट्टा शिक्षक दीपक कुमार, नूतन लकड़ा जिला बाल संरक्षण ईकाई से अनुरंजन कुमार इत्यादि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की सफलता में अरविंद वर्मा उज्जवल कुशवाहा, रुपेश, संतोष, सोनम दुलारी, पूनम महतो, आरती रजक, उषा उरांव, वंदना साहू, निकिता लकड़ा इत्यादि ने सहयोग किया ।