इंटर के दोनों संकायों में लातेहार टॉप पर, रांची फिसड्डी

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : इंटरमीडिएट के रिजल्ट में राज्य भर में लातेहार जिला टॉप पर रहा। कॉमर्स में तो लातेहार का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं साइंस में 88.2 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं रांची जिला फिसड्‌डी साबित हुआ। साइंस में रांची 16वें, जबकि कॉमर्स में रांची 12वें स्थान पर रहा। साइंस में रांची के 76.080 प्रतिशत बच्चे सफल रहे, जबकि कॉमर्स में 92.680 प्रतिशत बच्चेे पास हुए। वहीं साइंस में दूसरे स्थान पर कोडरमा और तीसरे स्थान पर पलामू रहा। कोडरमा का रिजल्ट 86.970 प्रतिशत और पलामू का 85.970 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में राज्य भर में दूसरे स्थान पर लोहरदगा जिला रहा। वहीं तीसरे स्थान पर सिमडेगा रहा। लोहरदगा का रिजल्ट 98.690 प्रतिशत और सिमडेगा का रिजल्ट 98.040 प्रतिशत रहा।

सभी जिलों का साइंस में प्रदर्शन : लातेहार 88.020 प्रतिशत, कोडरमा 86.970 प्रतिशत, पलामू 85.790 प्रतिशत, हजारीबाग 84.790 प्रतिशत, गिरिडीह 82.740 प्रतिशत, गुमला 82.650 प्रतिशत, जामताडा 80.530 प्रतिशत, देवघर 80.100 प्रतिशत, चतरा 78.800 प्रतिशत, रामगढ 78.600 प्रतिशत, धनबाद 77.600 प्रतिशत, धनबाद 77.990 प्रतिशत, बोकारो 77.650 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम 77.600 प्रतिशत, गोडडा 76.750 प्रतिशत, सिमडेगा 76.710 प्रतिशत, रांची 76.080 प्रतिशत, पा‍कुड 76.020 प्रतिशत, लोहरदगा 71.960 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम 70.910 प्रतिशत, साहेबगंज 70.910 प्रतिशत, गढवा 70.150 प्रतिशत, सरायकेला 68.440 प्रतिशत, दुमका 65.020 प्रतिश और खूंटी का रिजल्ट0 60.810 प्रतिशत रहा।

कॉमर्स में सभी जिलों का प्रदर्शन : लातेहार 100 प्रतिशत, लोहरदगा 98.690 प्रतिशत, सिमडेगा 98.040 प्रतिशत, जामताडा 97.720 प्रतिशत, पाकुड 96.290 प्रतिशत, कोडरमा 95.610 प्रतिशत, धनबाद 94.340 प्रतिशत, बोकारो 94.030 प्रतिशत, चतरा 94.010 प्रतिशत, गिरिडीह 93.290 प्रतिशत, हजारीबाग 93.210 प्रतिशत, रांची 92.680 प्रतिशत, पलामू 92.670 प्रतिशत, गुमला 92.300 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम 91.400 प्रतिशत, रामगढ 90.660 प्रतिशत, खूंटी 90.290 प्रतिशत, साहेबगंज 89.580 प्रतिशत, देवघर 89.200 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम 87.910 प्रतिशत, सरायकेला 87 प्रतिशत, गढवा 86.400 प्रतिशत, दुमका 84.910 प्रतिशत, गोडडा 84.660 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

साइंस के टॉप 10 में पांच लडकियां, कॉमर्स में छह : इंटर की परीक्षा में साइंस संकाय में पांच लडकियां और पांच लडके हैं, जबकि कॉमर्स में छह लडकियों ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी पाई है। साइंस में टॉप टेन टॉपरों में राज‍कीयकृत प्ल टू हाई स्कू्ल गोविंदपुर की अंकिता दत्ताे 477 अंक, नावामुंडी इंटर कॉलेज के अंकित कुमार साह को 476 अंक, प्ल टू हाई स्कूतल बडकागांव के किशोर कुमार को 474 अंक, चास स्थित वीके मजूमदार इंटर कॉलेज के जगन्नारथ सिंह चौधरी और विष्णुरगढ के विष्णु गढ इंटर कॉलेज के हिमांशु कुमार को संयुक्ति रूप से 474 अंक, उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की जिया श्रीवास्तव को और इसी स्कूल की मुस्कान कुमारी को 473 अंक, उत्क्रमित प्लस टू हाई छोटकी खरडीहा, बेंगाबाद की साक्षी गुप्ता को भी 473 अंक, आदिवासी प्लस टू हाई स्कू्ल, बंगूदरा, जमशेदपुर की आतोशी मिश्रा को 472 अंक और दामिन सिंह हाई स्कूल, बिशनपुर के जीतन साह को 471 अंक मिले हैं।

योगदा कॉलेज की दो छात्राओं ने बनाया टॉप 10 में जगह : वहीं कॉमर्स के टॉप 10 छात्र-छात्राओं में संत जेवियर्स कॉलेज, चाईबासा की रेशमी कुमारी को 476 अंक‍, गर्वमेंट प्लस टू हाई स्कूील, मिहिजाम के हसन शेख को 475 अंक, इसी स्‍कूल के पीयूष साव को 474 अंक, इसी स्कूल के सौरव कुमार को 472 अंक‍, योगदा सत्संग कॉलेज की मुस्कालन कुमारी को 471 अंक, उर्सलाईन इंटर कॉलेज, रांची की रेखा तिर्की को 468 अंक, संत जेवियर्स कॉलेज के पीयूष कुमार को 465 अंक, योगदा सत्संग कॉलेज की काव्या कुमारी को 465 अंक, उर्सलाइन इंटर कॉलेज, रांची की सलोनी कुमारी को 465 अंक और संत जेवियर्स कॉलेज की काजल कुमारी को 465 अंक प्राप्ते हुए हैं।