Reporting by Sunil Verma
रांची : मकाऊ में 14 और 15 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली पहली इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप में झारखंड के 10 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 18 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जबकि भारत से लगभग 40 खिलाड़ी प्रतियोगिता में उतरेंगे. इस चैंपियनशिप में 12 से 50 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. झारखंड योग टीम को ‘वीकडेज इंडिया’ स्पॉन्सर कर रही है. प्रतियोगिता में बैंकॉक (थाईलैंड), जापान, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, ताइवान सहित कई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड से चयनित सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. झारखंड से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में पवन कुमार पांडेय, विनोद कुमार रंजन, पवन झा, अनीता कुमारी, सविता कुमारी, तन्वी गौरव, प्रियांशु झा, पायल कुमारी और प्रियांशु कुमारी शामिल हैं. टीम के कोच नंद दुलाल दत्ता और सुशील पराजय हैं, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी भास्कर रॉय और सीमा रॉय संभाल रहे हैं. इस चैंपियनशिप में कुल चार इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. जिसके लिए खिलाड़ियों ने कड़ी तैयारी की है. टीम को पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे और झारखंड व देश का नाम रौशन करेंगे.
