Eksandeshlive Desk
तिलैया: तिलैया थानान्तर्गत ग्राम- गुमो स्थित सत्यनारय़ण सिंह के घर में IOCL गैस पाईप लाईन का काम करने वाले कम्पनी ओवल प्रोजेक्ट का भाड़े पर लिया हुआ स्टोर, गोदाम है । उक्त कम्पनी के स्टोर का ताला तोड़कर करीब पॉच लाख रूपये का सामान, पाईप, पंप इत्यादि की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने के आरोप में कंपनी के कर्मचारी विक्रान्ता कुमार(वादी) द्वारा तिलैया थाना में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर तिलैया थाना मे दर्ज किया गया था ।
उक्त घटना का उद्भेदन, घटना मे संलिप्त अपारधियों की गिरफ्तारी, चोरी गये सामानें की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । उक्त टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मा तकनिकी साक्ष्यों तथा गुप्तचरों की मदद से उक्त चोरी की घटना में संलिप्त 03 अपराधियों रितेश साव, सन्नी कुमार,चन्दन वर्मा को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी गये कुछ सामानों की बरामदगी भी की गयी है ।