IPL में अब भोजपुरी में भी होगी कमेंट्री, जानिए किन-किन और भाषाओं को किया गया शामिल

Sports

आईपीएल (IPL)  का आगाज आज से होने वाला है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस सीजन में खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. इस सीजन में पहली बार कुछ क्षेत्रीय भाषा में भी कमेंट्री होगी.

इन भाषाओं में होगी कमेंट्री

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार बंगाली, उड़िया, गुजराती, भोजपुरी और पंजाबी कमेंट्री को शामिल किया गया है. साथ ही आने वाले समय में अन्य भाषाओं को भी कमेंट्री के लिए जोड़ा जा सकता है. इस आईपीएल में कुल 12 भाषाओं नें कमेंट्री होनी है. हिंदी और इंग्लिश भी इस लिस्ट में शामिल है.

कमेंट्री करते नजर आएगें नए चेहरे

आईपीएल का ये सीजन स्टार टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा. इन दोनों प्लेटफार्म पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली भाषाओं में कमेंट्री होगी. इस आईपीएल में कमेंट्री करते हुए कुछ नए चेहरे भी दिखेंगे. जैसे, आस्ट्रेलिआई क्रिकेटर आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मिताली राज, यूसुफ पठान, मुरली विजय, एस श्रीसंत. हालांकि इन में से कुछ खिलाड़ी पहले भी गेस्ट कमेंटेटर के रूप में कमेंट्री कर चुके हैं.

इस सीजन कुल 74 मैच होने हैं. 10 टीमों के बीच ये मुकाबले खेले जाएंगे. 59 दिन लंबा चलने वाला यह सीजन के सारे टीम को 14 मैच खेलना है. जिसमें से 7 मैच वो अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और बाकी के 7 मैच विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर. 31 मार्च को इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा.

भोजपुरी में ये करेंगे कमेंट्री?

भोजपुरी भाषा में कमेंट्री में मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ वर्मा, कुणाल आदित्य सिंह, विशाल आदित्य सिंह, स्नेह उपाध्याय, डिम्पल सिंह नजर आएंगे.