इस सरकार में आदिवासी, दलितों और मजदूरों का बुरा हाल हो गया है: प्रभुदयाल बड़ाईक

Ek Sandesh Live Politics

Mukesh

नामकुम: नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक में भाजपा नेता प्रभुदयाल बड़ाईक के नेतृत्व में नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक में बालू की किल्लत के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे मजदूरों ने सौ रुपया किलो बालू बेच कर झारखंड सरकार का विरोध किया। इस मौके पर प्रभुदयाल बड़ाईक ने कहा आज झारखंड के हेमंत सरकार में आदिवासी दलितों मजदूरों का बुरा हाल हो गया है। जो डेली मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं प्रतिदिन यहां आकर इंतजार करते हैं की कोई तो आए और हमे काम पर ले जाय परंतु आलम यह है की बालू नहीं मिलने एवं महंगाई के कारण लोग अपना घर का काम नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास और अबुवा आवास का निर्माण करा नहीं पा रहे हैं, कहा जा रहा है की बालू स्टॉकिस्ट बालू नहीं बेचेंगे पर आज जो स्थिति है की लोग ऊंचे दाम पर बालू खरीद रहे हैं। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरज महतो ,बड़का पाहन, अनुज सिंह, महावीर नायक, महावीर नायक, संजय शर्मा, बिरसा कच्छप के अलावे स्थानीय मजदूर उपस्थित थे।