Kamesh Thakur
रांची: इटकी थाना की पुलिस ने उतम मलार हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये दीपक मलार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास ने पुलिस ने हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर(सिलवट), और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।
मंगलवार को डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि उतम मलार की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार दीपक मलार को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर सिलवट को बरामद किया गया।
एसएसपी ने बताया कि जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक उत्तम मलार नशे के हालत में अपनी पत्नी एवं बाल-बच्चों के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया, उसी क्रम में मृतक का साढू का लड़का दीपक मलार जो उत्तम मलार (मृतक) के घर अपना मोबाईल चार्ज करने के लिए लगाया था। दीपक जब मोबाईल को लेने हेतु आया तो उत्तम मलार उसका मोबाईल छीनने लगा। इसी को लेकर दीपक मलार एवं उत्तम मलार (मृतक) के बीच झगड़ा होने लगा तथा आवेश में आकर दीपक मलार ने पत्थर का सिलवट को लेकर उत्तम मलार के सिर पर वार कर दिया। जिससे उत्तम मलार लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया और कुछ हीं देर में उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने हत्या में शामिल दीपक मलार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।