Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट आई है। कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ एक बार फिर चर्चा में है। साल 2013 में आई पहली ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे और यह फिल्म हिट रही थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने ‘जॉली एलएलबी 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, जो सफल फिल्मों में शुमार हुई। अब करीब 8 साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर तीसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं, फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया : सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की ओपनिंग मजबूत रही और इसने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में ब्लॉकबस्टर ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘मिराय’, ‘केसरी: चैप्टर 2’, ‘जाट’, ‘सितारे जमीन पर’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘जॉली एलएलबी’ में जहां अरशद वारसी लीड रोल में थे, वहीं ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में दोनों जॉली यानी अक्षय और अरशद एक साथ कोर्टरूम में भिड़ते नजर आ रहे हैं। सौरभ शुक्ला ने भी अपनी यादगार जज की भूमिका दोबारा निभाई है। इसके साथ ही हुमा कुरैशी और अमृता राव ने भी अपने-अपने पुराने किरदारों में वापसी की है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है और दर्शकों की चर्चाओं में इसका असर साफ झलक रहा है।
अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत : बॉलीवुड के मशहूर और एक्सपेरिमेंटल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी नई पेशकश ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बीच इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले ही दिन इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस फिल्म की खासियत यह थी कि इससे बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। ऐश्वर्या फिल्म में जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की दोहरी भूमिका निभाते नजर आए। उनका किरदार फिल्म की कहानी का केंद्र है, और डेब्यू होने की वजह से फिल्म को लेकर इंडस्ट्री और मीडिया में काफी चर्चा थी। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे सशक्त कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। इन कलाकारों के अनुभव और प्रतिभा से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूती मिलने की उम्मीद थी। हालांकि रिव्यूज से पहले ही संकेत मिल गए थे कि ‘निशानची’ को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसकी शुरुआत इतनी कमजोर होगी, इसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा निर्माताओं को काफी चौंकाने वाला लगा। इतनी बड़ी स्टारकास्ट और चर्चित डेब्यू के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यह ठंडी शुरुआत फिल्म के लिए आगे की राह और कठिन बना देती है।
