जॉली मुखर्जी व रवि त्रिपाठी साक्षी प्रिया दुबे  ने छेड़ा सुरों का जादू

360° Ek Sandesh Live

इटखोरी : इटखोरी तीनदिवसीय राजकीय महोत्सव के दुशरे दिन मुंबई के  मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी ने अपनी सुरों का जादू छेड़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जॉली मुखर्जी ने सबसे पहले अपने गुरु किशोर कुमार के गीत कहना है कहना है आज तुमसे पहली बार इसके बाद ये शहर है अमन का यहाँ की फिजा है निराली यहाँ पे सब शांति शान्ति है , एक हसीना थी एक दीवाना था , सुनो हसीना ,अम्मा दे तेरा मुंडा बिगड़ा जाए ,सावन में लग गयी आग , एक कन्या कुमारी , आज हम तुमको सनम मिलकर ये वादा करे , मैं तेरे दिल मे रहूं तू मेरे दिल में रहे , गोरिया रे गोरिया मेरा दिल चुरा के लेजा , मुकाबला मुकाबला होगा ओ लैला ,चांदनी चांदनी सर्दी खशी न मलेरिया हुआ , एक दु तीन चार पांच समेत कई गीत गाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । जॉली मुखर्जी के सहयोगी चांदनी ने भी ये समां है समां है  ये प्यार का दिल न चुरा ले कही मेरा,  बाहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा , रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो गीत गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम में दर्शको की भीड़ देखकर गदगद हुए जॉली मुखर्जी
राजीकीय महोत्सव कार्यक्रम में मुंबई के  मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस राजकीय महोत्सव में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त करता हूँ । इतने शानदार दर्शको के लिए कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले उपायुक्त रमेश घोलप का आभारी हूं । यहां की दर्शको व जिला प्रशासन का भरपूर प्यार व सम्मान मिला ।

पार्श्व गायक संगीतकार रवि त्रिपाठी ने मुंबई से आया मेरा दोस्त पर बच्चों को मंच पर खूब नचाया

जय हो , चलाओ न नैनो से वाण रे , अरे दीवानों मुझे पहचानों पर दर्शकों खूब झुमाया

इटखोरी राजीकीय महोत्सव के दूसरे दिन  पार्श्व गायक संगीतकार रवि त्रिपाठी ने महोत्सव के दुशरे दिन अपने संगीत से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । उन्होंने सबसे पहले 1 हे काल रात है कल्याणी तेरी जोर धरा पर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नहीं से शुरुआत कर महेश्वराय नागेश्वराय , इंडिया से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो पर बच्चों को मंच पर खूब झुमाया व नचाया , चलाओ न नैनो से बान रे अरे दीवानों मुझे पहचानो , बम भोले बम , गुलाबी आँखे , जय हो जय हो जय हो समेत अन्य गीत गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर किया ।

साक्षी प्रिया दुबे ने लेले अहिया हो पिया सेनुरा बंगाल के गीत पर लुटा महफ़िल

इटखोरी महोत्सव के दौरान लोकगीत गायिका साक्षी प्रिया दुबे ने लेले अहिया हो पिया सेनुरा बंगाल के गीत पर  महफ़िल लूट लिया । इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी । इसके बाद नेताजी चन्द्र शुभाष बोस विद्यालय चतरा , मानभूम सांस्कृतिक समिति चतरा ,सुप्रिया एन्ड ग्रुप ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शको का मन मोह लिया ।

Spread the love