जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ अब 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म ‘वेदा’ में नजर आए थे। हालांकि, उनके अभिनय को काफी सराहा गया, लेकिन यह एक्शन से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। इन दिनों जॉन अपनी आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसलिए दर्शकों को इस रोमांचक कहानी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वही टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इंतजार लंबा होता जा रहा है, लेकिन उसका प्रभाव और भी मजबूत होता जा रहा है।” हालांकि, निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ को पोस्टपोन करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि लड़की को उसकी इच्छा के विरुद्ध पाकिस्तान ले जाकर शादी कर दी जाती है, जहां से निकलने के लिए वह हरसंभव प्रयास करती है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उनके अपोजिट सादिया खतीब लीड रोल में हैं।

Spread the love