जाली दस्तावेज के सहारे अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: जाली दस्तावेज के सहारे अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने के मामले में साहिबगंज के जिरवाबाडी थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मदनसाही से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोनू चौधरी सोती चौकी पगरो और राजदेव उरांव हाथीगढ़ सकरीगली का निवासी बताया गया है। मोनू चौधरी मदनसाही में ही बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक है। डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिली सूचना के आधार पर जिरवाबाडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीएसपी संचालक मोनू चौधरी एवं राजदेव उरांव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीएसपी से आधार कार्ड बनाने वाला स्कैनर मशीन के साथ थंब स्कैनर और आई स्कैनर सहित कई आधार कार्ड को भी जप्त किया है। इसमें से कई आधारकार्ड संदेहास्पद पाए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यूआईडीआई पदाधिकारी संदीप कुमार के बयान पर जिरवाबाडी थाना में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रही है। चर्चा है कि आसाम के आईडी और पासवर्ड पर साहिबगंज के मदनशाही में संचालित एक सीएसपी में जाली दस्तावेज के सहारे बांग्लादेशियों का आधारकार्ड बनवाने का कार्य चल रहा था, जिसकी सूचना जिले के यूआईडीआई पदाधिकारी संदीप सिंह को मिली थी, इसके बाद उनके द्वारा जिरवाबाडी थाना में इसकी सूचना दी गई थी, इसके आलोक में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों युवकों को दबोचने में सफलता प्राप्त की । बता दे कि भाजपा पिछले काफी समय से बांग्लादेशी घुसपैठी का मुद्दा को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाती रही है, भाजपा नेताओं का दावा है बांग्लादेशियों का घुसपैठ हुआ है। जाली दस्तावेज के सहारे इन लोगों का आधार कार्ड बनाकर एक साजिश के तहत इस इलाके में बसाने का कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है।

Spread the love