Kamesh Thakur
रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने जाली नोट के एक बडेÞ कारोबार का भंडाफोर करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुभाष प्रसाद है और वह नामकुम थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने
पांच सौ के 37 जाली नोट,एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीआइजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मो० परवेज ने हिन्दपीढी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि सुधा काम्पलेक्स स्थित मोबाईल की दुकान पर एक किशोर आया और पैतीस सौ रुपए के मूल्य का एक मोबाईल खरीद कर नगद रूप में पांच सौ के मूल्य का सात नोट दिया। जब इन्होने नोट को ध्यान से देखा तो पाया की सभी नोट नकली थे और कई नोट का नबंर एक ही सीरीज का था। मो० परवेज ने इस बात की सूचना अन्य दुकानदारो को दिया। और किशोर से पूछताछ की।
पूछताछ में किशोर ने बताया की कालीनगर थाना नामकुम स्थित उसके घर पर उसके पिता सुभाष प्रसाद के पास घर में और भी इस तरह के नोट रखे हुए है। इस सुचना के आधार पर पुलिस ने नामकुम निवासी सुभाष प्रसाद के घर पर छापामारी कर पांच सौ के 37 जाली नोट को बरामद किया गया। जिसमे कई नोटो का सीरियल नबंर एक ही था। बरामद नकली नोट के सबंध में सुभाष प्रसाद से पुलिस विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस इस जाली नोट के नेटवर्क के अन्य सदस्यों और स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।