जाम से दिनभर नेवरी रिंग रोड गोलंबर पर रेंगती रहीं गाड़ियां

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में सोमवार को रांची-हजारीबाग की मुख्य सड़क पर स्थित नेवरी रिंग रोड गोलंबर चौक में महाजाम लगा रहा। इससे गाड़ियां रेंगती रही और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई। सड़क जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। आलम यह था की ओरमांझी से लेकर नेवरी रिंग रोड गोलंबर चौक तक सड़क के दोनों लेन पर जबरदस्त जाम रहा। जिससे रांची व हजारीबाग की मुख्य सड़क पर गाड़ियों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा।