जंगली हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला

360°

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली हाथी ने शनिवार को एक महिला को पटक कर मार डाला। मृत महिला की पहचान अंडा गांव निवासी तेजू महतो की पत्नी कुंती महतो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुंती महतो प्रतिदिन की भांति शनिवार को महुआ चुनने घर से निकली थी। महुआ पेड़ के नीचे फल चुनने के दौरान एक जंगली हाथी अचानक वहां आ धमका और सूंड़ से महिला को उठाकर पटक दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर हाथी को भगाया।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल कुंती महतो को घर लाया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर चांडिल वन क्षेत्र के वनकर्मी अंडा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वन विभाग की ओर से रेंजर की अनुपस्थिति में वनकर्मियों ने मृत महिला के परिजनों को अग्रिम मुआवजा के रूप में 50 हजार रुपये नकद दिया। ग्रामीणों ने वनकर्मियों से जंगली हाथियों से जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि इन दिनों नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है। शाम ढलते ही हाथी भोजन की तलाश में गांव में धावा बोल रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों को नियंत्रित करने में विफल साबित हुआ है।

Spread the love