जंगली हाथीयों ने किसान के घर को किया ध्वस्त, 4 बोरा चावल को किया बर्बाद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले के बालुमाथ प्रखंड के मारंगलोइया पंचायत के पिपराही गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात। यहां पर हाथियों ने किसान लूथर मिंज , पिता पॉलूस मिंज के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। जंगली हाथीयों ने धान के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है किसान रामबिलास मिंज , धनदीव उरांव , नेमंती मिंज , सोनमेत देवी , मनोज मिंज , विनोद तिर्की , दिलीप उरांव ने बताया कि जंगली हाथी ने धान के खेत में धान के लगे हुये फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया। जिससे उन्‍हें बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप गंझू  गांव पहुंच कर जंगली हाथी के द्वारा ध्वस्त किये गये मकान एवं  खेतों में लगे हुये फसलों का मुआयना किया है । उन्होंने वन अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी रामलाल भगत तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी , अनिल तुरी , मुन्ना नंकुमार मौजूद रहे। 

Spread the love