जंगली हाथियों ने वृद्ध को पटक कर मार डाला

360° Ek Sandesh Live

Deepak mishra
लातेहार/बालूमाथ: बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत कटईटोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाया है। 12 से अधिक हाथियों का  झुंड देर रात को गांव में घुस आया था और घंटों तक उत्पात मचाता रहा। हाथियों के झुंड ने 61 वर्षीय मधवा उरांव को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे उनका मौत हो गया था। जबकि कई घरों एवं खेतों में लगे हुये फसलो को रौंदा डाला ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के गांव में घुसते ही घरों के बाहर बंधे पशु भयभीत होकर रस्सी तोड़कर भाग गये। मृतक मधवा उरांव उन्हीं जानवरों को पकड़ने के लिये टॉर्च लेकर निकले हुये थे बताया गया कि टॉर्च की रोशनी देखकर हाथियों का झुंड भड़क गया और उन पर हमला कर दिया। हाथियों ने उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया हादसे के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हाथियों ने सिर्फ एक जान नहीं ली बल्कि खेतों और मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है मृतक के पुत्र महेंद्र उरांव और उपेंद्र उरांव ने बताया कि उनका 4 एकड़ में लगा हुआ धान और मक्का का फसल पूरे तरह से नष्ट हो गया है। वहीं, साधना उरांव का घर भी हाथियों ने तोड़ दिया, जिससे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े और मशालों के जरिए हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने के बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।‌ रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत तीन लाख साठ हजार रुपये का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जायेगा। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है ग्रामीणों में अब भी दहशत कायम है और लोग पूरी रात जागकर सतर्कता बरत रहे हैं।

Spread the love