देश में नए वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ek Sandesh Live In Depth

कोरोना के केसों में गिरावट के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी. लोगों के चेहरों में खुशियां लौटी ही थी कि अब देश में एक और वायरस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इस  वायरस का नाम  है एच3एन2. आसान भाषा में कहें तो हांगकांग फ्लू. यह वायरस धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल रहा है. वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो यह सक्रमण काफी खतरनाक हो सकता है. ऐसे में पूरे देश के लोगों को एक बार फिर सावधानी बरतनी शुरू करनी होगी. इस वायरस से बचने के लिए भी आपको मास्क और सेनेटाइजर की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचने की जरूरत है. वहीं, कई जानकारों का मानना है कि मौसम में भारी बदलाव की वजह से ये वायरस तेजी से फैल रहा है. उनका कहना है मौसम में अभी भारी गर्मी तो कभी भारी ठंड की वजह से भी फ्लू तेजी से फैलता है. ऐसे में आपके मन ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस वायरस के लक्षण क्या-क्या हैं. तो हम आपको बताते हैं. खांसी, सर्दी, सिरदर्द, बुखार, गले में खराश, ठंडा लगना, नाक बहना जैसे लक्षण  देखने को मिलते हैं.  

एच3एन2 वायरस क्या है?

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार यह वायरस आदमियों में पहली बार जुलाई 2011 में पाया गया था. लेकिन उससे पहले यह वायरस साल 2010 में सूअरों में पाया गया था. 2011 में ही इस वायरस से लगभग एक दर्जन लोग संक्रमित होते हैं. इसके अगले साल संक्रमितों की संख्या  कई गुणा बढ़कर 309 तक पहुंच जाती है.

वारयस से अभी तक दो मौत

एच3एन2 वारयस काफी खतरनाक है. यह वारयस भारत में पिछले तीन महीनों से लोगों को संक्रमित कर रहा है. वहीं, ताजा मामला हरियाणा और कर्नाटका से आया है. जहां इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग के  बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने को कहा गया है.     

कोरोना वायरस की तरह ही लोगों में फैलता है H3N2?

अब बात करेंगे ये वारयस लोगों में फैलता कैसे है. दरअसल,  विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसके साथ ही छींकने, खांसने और किसी संक्रमित आदमी के मुंह और नाक को छूने से फैलता है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि एच3एन2 वायरस, लगभग कोरोना वारयस की तरह ही लोगों में फैलता है.

इनको सतर्क रहने की जरूरत   

दरअसल, यह वायरस तेजी से पूरे देश में फैल रहा है ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन खासकर वैसे लोग जिनका इलाज चल रहा है, सांस की बीमारी हो, गर्भवती महिला हो, बच्चों और बुजुर्गों को विशेषकर अपना ध्यान रखने की जरूरत है.   

ऐसे करें बचाव  

बता दें कि वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस वायरस से कैसे बचा जाए यह जानना बेहद जरूरी है. वायरस से बचने के लिए सबसे पहले आपको भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनानी होगी, जिस व्यक्ति को बुखार या शरीर में दर्द है उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखिए. इसके अलावा जैसे ही आपको लगे कि आपकी तबियत खराब हो रही है या ठंड लग रहा है. आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कीजिए. इन्हीं उपाय के जरिए हम, आप और सभी लोग वारयस से सुरक्षित रह सकते हैं.          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *