जापान में पहली महिला प्रधानमंत्री बनेगीं सनाए तकाइची

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

टाेक्याे : जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री सनाए ताकाइची शनिवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं और अब उनका देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हाे गया है। समाचारपत्र जापान टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्होंने कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी को दूसरे दाैर के निर्णायक मतदान में हराया। काेइजुमी पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिराें काेइजुमी के बेटे हैं।

यह चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के इस्तीफे के बाद हुआ है जिनकी सरकार ने संसद में बहुमत खाे दिया था। पार्टी नेतृत्व की दौड़ में शामिल पांचों उम्मीदवारों में से किसी को भी पहले दौर के मतदान में बहुमत नहीं मिलने के बाद दूसरे चरण के मतदान में ताकाइची को कोइज़ुमी के 156 वोटों के मुकाबले 185 वोट मिले। ताकाइची को सांसदों के 149 और एलडीपी “सदस्याे” के 36 वोट मिले जो कोइज़ुमी को सांसदों के 145 और पार्टी की स्थानीय शाखा संगठन (प्रीफेक्चुरल चैप्टर) के 11 वोटों से कही ज़्यादा है। पार्टी के नेतृत्वकारी पद के लिए ताकाइची की यह तीसरी दावेदारी थी।

Spread the love