जबरन गेट का ताला तोड़कर पुंदाग की जमीन पर दलाल ने किया कब्जा

360° Ek Sandesh Live


Eksandesh Desk

रांची: राजधानी रांची में जमीन दलाल के द्वारा एक बार फिर जबरन अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की घटना सामने आयी है। यह घटना पुनदाग ओपी थाना क्षेत्र का है। बताया गया है डा. विजय शंकर दास, उम्र 68 वर्षीय शालीमार बाग अपार्टमेंट, पुन्दाग के रहने वाले हैं जो झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2020 में वे सेवानिवृत हुए। उन्होंने वर्ष 2017 में एक जमीन रकबा 6.5 का प्लॉट सं०- 350, खाता नं०- 32, थाना न०-228, मौजा-पुन्दाग, अवधेश नगर, अरगोड़ा- कटहल मोड, रोड पुन्दाग, अंचल-नगडी का क्रय किया गया था। इसका डीड सं०-620/12.05.2017 है। डॉ० विजय शंकर दास ने अपनी जमीन का अंचलाधिकारी नगडी के द्वारा म्यूटेशन कराने के बाद जमीन पर चारदीवारी एवं गेट का निर्माण किया और उसमें दो रूम अधूरे कमरे एवं बोरिंग भी 2017 में करायी। तब से अब तक वे अपनी जमीन की देखभाल करते आ रहे हैं। उन्होंने ने पुन्दाग ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी को बताया कि मेरी जमीन पर बने गेट को जमीन दलाल ने जबरन 07 जनवरी 2024 को ताला तोड़ दिया। वही जमीन दलाल उनकी जमीन से सड़क भी पीछे ले जाना चाहता है। श्री दास ने जब दलाल को ऐसा करने से माना किया तो वह उन्हें धमकियां देने लगा। इसके बाद उन्होंने इस मामले में एसटी एससी थाने में तथा एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। यहां तक कि उन्होंने इस अवैध कब्जा से मुक्ति दिलाने की भी मांग की है।