Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले में यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि जिले में खाद की किल्लत इतनी गंभीर हो गया है कि किसानों को मनमाने दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालात ऐसा है कि अभी किसानों को 266 रुपये प्रति बोरी मिलने वाला यूरिया खाद अभी ब्लैक में 600 रुपये में खरीदना पड़ रहा है जिससे लेकर किसान परेशान है।
जदयू के जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी , जिला उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल , राम लगन सिंह , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष प्रसाद , रविंद्र राम चंद्रवंशी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होनें चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द राहत नहीं मिली तो जदयू सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
जदयू नेताओं का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही जिले में खाद की कालाबाजारी चरम पर है। जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरेशी में ने कहा कि पिछले कुछ समय से खाद की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही है , लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इसका खामियाजा अब हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।