जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ से अधिक कैश बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के नया टोली स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में रांची एसएसपी को भारी मात्रा में कैश होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृतव में डीएसपी मुख्यालय वन, डीएसपी कोतवाली,सिटी डीएसपी एवं ऋ’८्रॉ र०४ं िळीें नामकुम को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में करीब 100 की संख्या में सशस्त्र बल को शामिल किया गया। छापामारी के दौरान पुलिस ने वहां से एक करोड चौदह लाख रुपये बरामद किये।

उक्त संबंध में पत्रकार वार्ता में रांची उपायुक्त के साथ एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बुधवार की सुबह सात बजे छापामारी की गयी। इस दौरान स्कूल के उप-प्रधानाध्यापक के कमरे में लकड़ी के अलमीरा से 1,14,99,980/-रू० (एक करोड़, चौदह लाख, निन्यानबे हजार, नौ सौ अस्सी रुपए) बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में औपचारिक सूचना, आयकर विभाग को दी गयी है। पुलिस के अनुसार जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मदन कुमार सिंह के द्वारा संचालित किया जा रहा है। स्कूल संचालक मदन कुमार सिंह को नामकुम थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गयी थी। उक्त बरामद राशि के सबंध में पुलिस जानकारी इक्टठा कर रही है कि पैसा किसका है और किस कार्य के लिए रख गया था। रांची पुलिस विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराये को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।