sunil Verma
छात्र आजसू की मांग पर जेनेरिक इलेक्टिव पेपर की परीक्षा पुन: आयोजित होगी
रांची: जनरल इलेक्टिव पेपर की समस्या को लेकर छात्र आजसू के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात उन्हें जनरल इलेक्टिव पेपर से जुड़ी समस्या से अवगत कराया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की पिछले बार जो जनरल इलेक्टिव पेपर की परीक्षा हुई थी उसमे हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं सामिल नही हो पाए थे उन्हें रांची विश्वविद्यालय द्वारा आखरी बार जनरल इलेक्टिव पेपर की परीक्षा मे शामिल होने का मौका दिया जाए। आगे अभिषेक शुक्ला ने कहा कि बहुत सारे ऐसे छात्र छात्राओं का पिछली बार सूचना की कमी के आभाव के कारण परीक्षा छूट गई थी जिन छात्र छात्राओं की जीई पेपर की परीक्षा छूट गई है उनमें में अधिकांश संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और उन्हें दोनों जीई पेपर की परीक्षा पास करना अनिवार्य है इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र-छात्राओं को आखरी मौका देना चाहिए जिससे वह परीक्षा में शामिल हो सके। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा की इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी समस्याओं को परीक्षा बोर्ड की मीटिंग से पास करवा कर रांची विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीई पेपर की परीक्षा में शामिल होने का एक अंतिम मौका दिया जाएगा। छात्र आजसू के सदस्यों ने इस फैसले के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीत कुमार सिन्हा के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप सेअभिषेक शुक्ला रांची विश्वविद्यालय महासचिव बीएस महतो, मजीत कुमार, संजीव कुमार रंजन के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।