जीएसटी घोटाला मामले में ईडी ने शेल कंपनियों के खाते से 60 लाख रुपये किये जब्त

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) घोटाले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेल कंपनियों के बैंक आकाउंट में जमा 60 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं। जब्त की गयी राशि 10 शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट में जमा थी। 800 करोड़ रुपये के इस जीएसटी घोटाले में मास्टर माइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी इसमें से दो लागों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। अब घोटाले के मास्टर माइंड शिव कुमार देवड़ा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने 8 मई को 800 करोड़ रुपये के इस घोटाले में रांची, जमशेदपुर और कोलकाता में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर घोटाले के मास्टर माइंड सहित चार लोगों के गिरफ्तार किया था। इनमें शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया शामिल हैं। ईडी जांच के दौरान यह पाया गया था कि जीएसटी घोटाले के मास्टर माइंड कोलकाता का शिव कुमार देवड़ा है। उसका बेटा मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता, विक्की भालोटिया उसके साथ मिल कर फर्जी जीएसटी एनव्यास बनाते थे और आइटीसी का गलत लाभ लेते थे। इन लोगों ने अब तक 14325 करोड़ रुपये का फर्जी जीएसटी बिल बनाया था।

Spread the love