जेएमएम की पंचायत स्तरीय कार्यकताओं की बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live

by sunil

चतरा, पलामू तथा लातेहार जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकतार्ओं की बैठक 27 को

रांची : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, रामगढ़ एवं कोडरमा जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकतार्ओं की बैठक रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन के सभागार में गुरूवार को संपन्न हुई । बैठक में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। सभी कार्यकतार्ओं को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया तथा कार्यकतार्ओं में उत्साह तथा ऊर्जा भरने का कार्य किया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बैठक में आए कार्यकतार्ओं के मन में राज्य की लोककल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उठ रहे जिज्ञासाओं को शांत किया तथा संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, रामगढ़ एवं कोडरमा जिला के जिला समिति के सभी पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव, नगर-महानगर समिति के पदाधिकारी, प्रखंड समिति के पदाधिकारी तथा पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा सचिव शामिल हुए । बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 27 जुलाई को चतरा, पलामू तथा लातेहार जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकतार्ओं की बैठक इसी स्थान पर होगी ।

Spread the love